Roadways Bus Depo लंबे इंतजार के बाद झुंझुनूं डिपो को अनुबंध पर चार नई वातानुकूलित बसें ( AC Bus) मिली हैं। ये बसें बीएस-6 श्रेणी की हैं। इन बसों को अधिकतम लाभ देने वाले झुंझुनूं-दिल्ली-जयपुर-कोटा मार्ग पर संचालन शुरू किया जाएगा ।
झुंझुनूं डिपो के रोडवेज बसों के बेड़े में शामिल हुई वातानुकूलित बसें, झुंझुनूं डिपो की ओर से चार नई वातानुकूलित बसों का आज से संचालन शुरू, झुंझुनूं से दिल्ली, पिलानी से झुंझुनूं-कोटा, पिलानी जयपुर रूट प्रमुख, अगले कुछ दिनों में डिपो को और नई AC बसें मिलने की संभावना
झुंझुनूं-दिल्ली, झुंझुनूं-जयपुर-कोटा मार्ग पर संचालन शुरू
झुंझुनूं डिपो के चीफ मैनेजर ने बताया कि झुंझुनूं आगार को अनुबंध पर 4 नई वातानुकूलित बसें मिली हैं। इनका झुंझुनूं-दिल्ली, पिलानी से झुंझुनूं-कोटा, झुंझुनूं-जयपुर मार्ग पर संचालन शुरू किया गया है। नई बसों के आने से आगार की आय और यात्री भार में बढ़ोतरी होगी।
वातानुकूलित बसों का रूट व टाइमिंग
पिलानी-झुंझुनूं से जयपुर सुबह 10:40
झुंझुनूं से कोटा सुबह 8:40
झुंझुनूं से दिल्ली सुबह 9:00