Jhunjhunu News युवक की गोली मारकर हत्या : हत्या के बाद से गांव में फैली सनसनी

Jhunjhunu News in Hindi सूरजगढ़ महपालवास गांव में युवक की गोली मारकर हत्या : हत्या के बाद से गांव में फैली सनसनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने मारी बहनोई को गोली, तलवार से काटा हाथ


6 महीने पहले हुए बहन के प्रेम विवाह से गुस्साए भाई ने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के महपालवास का है। बोलेरो में सवार होकर आए आधा दर्जन हत्यारों ने अंकित (25वर्ष) पुत्र मुंगाराम जाट पर नजदीक से 3 फायर किए। इससे पहले तलवार से भी युवक पर हमला किया गया, जिसमें उसका हाथ कट गया। हमले में युवक की मौत हो गई है।

हत्या के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। वारदात की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

SP राजर्षि राज वर्मा पहुंचे महपालवास गांव, घटना स्थल का किया मौका मुआयना

झुंझुनू जिले से बड़ी खबर

मंड्रेला के बजावा के डबल मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता : दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल भी मौके पर मौजूद, गांव व परिवार के लोगों से कर रहे पूछताछ वहीं, बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें की रवाना, दी जा रही है संदिग्ध ठिकानों पर दबिशें

मृतक की पत्नी मोनिका ने बताया कि महपालवास के अंकित से उसने प्रेम विवाह किया था, जिसकी वजह से उसके अपने परिवार के लोग खासे नाराज थे। इससे पहले भी उन्हें परिवार के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी।

मोनिका ने बताया कि शाम को अंकित नहा रहा था, और वह घर के अन्दर थी। तभी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में आए हत्यारों ने अंकित को नजदीक से तीन गोलियां मार दी। इससे पहले हमलावरों ने तलवार से हमला कर अंकित का हाथ काट डाला। अंकित खुद को बचाने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन हत्यारों को रहम नहीं आया। मृतक की पत्नी मोनिका का कहना है कि 20 दिन पहले भी ये लोग उन्हें मारने के लिए आए थे। लेकिन तब मौका नहीं मिलने से वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।

मोनिका ने बताया कि उसका सगा भाई रिंकू कुशलपुरा, विकास चांदु सिंह की ढाणी, प्रीतम कुशलपुरा, पंकज पापड़ा, दीपू चौरोड़ी आदि ने अंकित की हत्या की है। मोनिका का कहना है कि उसके ताऊ की बेटी ने अंकित को मरवाया है और वह भी हमलावरों के साथ आई थी।