Jhunjhunu News डबल मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

झुंझुनू : मंड्रेला के बजावा के डबल मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

• चैलेंजिंग केस में गठित स्पेशल टीम और मंड्रेला पुलिस ने दो आरोपियों को मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार

• प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण के खुलासे हेतु एसपी के निर्देशन में कुल 10 टीमों का किया गया था गठन।

• प्रकरण के खुलासे हेतु लगभग 200 व्यक्तियों से पूछताछ व लगभग 160 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये।

• आपसी रंजिश के चलते की गई बुजुर्ग दंपति की हत्या।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu Double Murder:

झुंझुनूं के मंड्रेला इलाके में रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह (72) और उनकी पत्नी भानवती (68) की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।

महावीर सिंह  और उनकी पत्नी भानवती रात अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। उनका बेटा नरेंद्र पूनिया और बहू सोनिया घर के अंदर सो रहे थे। तभी देर रात कुछ अज्ञात हमलावर घर में घुसे और दंपति के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना मण्ड्रेला थानाधिकारी मय टीम द्वारा घटनास्थल पहुंच घटना स्थल को सुरक्षित कर करीबी से मुआयना किया गया एवं आसपास मौजूद लोगो से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की गई घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक, अति० पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक चिडावा द्वारा घटना स्थल पर अविलम्ब पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया गया व प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश फरमाये गये।

मौके पर सीकर से एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड, एमओबी टीम द्वारा घटनास्थल के साक्ष्य संकलित किये गये। प्रकरण में गवाहन के बयान दर्ज किये गये। प्रकरण में पीडीत के घर से मोटरसाईकिल को आरोपी मर्डर के बाद चोरी कर ले गये। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण मे आरोपी / आरोपीगणो की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 10 टीमों का गठन किया गया। उक्त गठित टीमो द्वारा रात-दिन अथक मेहनत कर तकनीकी व आसुचना संकलित की गई। तकरीबन 200 सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गई व आस पास के क्षेत्री के लगभग 160 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खगाले गये। पुलिस की साइबर टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किये गये । आस पड़ोस के गांवो मे बीड-जोहड, तालाब, सुने मकान व बावडीयो तथा पुराने बने हुये कुओ मे मृतको के घर से चोरी की गई मोटरसाईकिल की भरसक तलाश की गई।

प्रकरण में प्राप्त आसुचना, तकनीकी साक्ष्यो व सीसीटीवी कैमरो के फुटेज का विश्लेषण कर पुलिस टीम द्वारा सदिग्धो बाबत सुचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया जहा पुलिस टीमो द्वारा आरोपीयो का पीछा करते हुये संभावित स्थानो पर दबीश दी जाकर दो संदिग्ध व्यक्ति नवीन कुमार व अर्पित को मय चोरीशुदा मोटरसाईकिल के गुडगांव, हरियाणा से दस्तयाब किया गया। बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी नवीन व अर्पित को गिरफ्तार किया जाकर मृतक की मोटरसाईकिल बरामद की गई।

अब तक की प्रारम्भिक पुछताछ से सामने आया है की मृतक महावीर सिंह से आरोपी नवीन के पिता की मौसी का बेटा था तथा रिश्ते मे चचेरा भाई लगता था आरोपी नवीन मृतक दम्पति के परिवार से पारिवारीक रंजिश रखता था जिसके कारण करीब डेढ साल से घर आना जाना बन्द था आरोपी नवीन कई दिनो से मृतक दम्पती व उनके पुत्र नरेन्द्र की हत्या कर बदला लेना चाहता था।

गिरफ्तार आरोपी

1 नवीन कुमार पुत्र हवासिंह जाति जाट उम्र 24 निवासी बजावा सुरो का पुलिस थाना मण्ड्रेला हाल निवासी गुडगांव हरियाणा

2. अर्पित महीश पुत्र प्रमोद महीस उम्र 22 साल निवासी दुन्दहेरा गुडगांव हाल आबाद म०न० 572/22 खाण्डसा रोड अनाज मण्डी के पास शिवजी पार्क गली न० 04 गुडगांव हरियाणा