22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज: इंस्टाग्राम पर दोस्ती युवती को पड़ी भारी
चूरु : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को लिया झांसे में, तारानगर थाने में पीड़िता ने करवाया मामला दर्ज
रायपुरिया निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र दलीप के खिलाफ मामला दर्ज, 20 अगस्त से कई बार कर चूका है दुष्कर्म
फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे किया दुष्कर्म, पिता संग तारानगर थाने पहुंच करवाया युवती ने मामला दर्ज, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरु
पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी कि वह 2022 में कस्बे की एक निजी कॉलेज में एमएससी करती थी। उसी दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान देवेंद्र सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी रायपुरिया, चूरू के साथ हो गई। अगस्त 2023 में उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। उसी दौरान देवेंद्र उसके घर पर आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने उसकी फोटो ले ली और किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी के परेशान करने पर उसने सारी बात अपने मां-बाप को बताई।
झुंझुनूं जिले की मुख्य खबरें
विधुत संबधित समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को होगी जन सुनवाई
झुन्झुनूं : जिलें के विधुत उपभोक्ताओं की विधुत संबधित समस्याओं एव शिकायतों (विधुत सप्लाई, विधुत कनेंक्शन, विधुत मीटर, विधुत बिल में त्रुटि सुधार, विधुत ट्रांसफार्मर व लाईन, गलत वीसीआर से सम्बन्धी ) के समाधान के लिए जन-सुनवाई का आयोजन किया जायेगा। झुन्झुनूं वृत के अधीक्षण अभियन्ता रामप्रतापसिंह ढाका ने बताया कि 3 जनवरी 2024 को प्रातःकाल 11 बजे से कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता (झुं.वृत) अविविनिलि, झुन्झुनूं के परिसर में जन-सुनवाई का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल का मॉनिटरिंग का नया तरीका
जिले में दो सीएचसी, एक-एक पीएचसी यूपीएचसी पर ली गई वीडियो कॉल से अटेंडेंस
कोई भी चिकित्सक व कर्मचारी नहीं मिला अनुपस्थित
झुंझुनूं : जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वीडियो कॉल से अटेंडेंस लेने की पहल शुरू की गई जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कलक्टर बचनेश अग्रवाल के निर्देश पर दो सीएचसी, एक एक पीएचसी यूपीएचसी पर वीडियो कॉल कर अटेंडेंस ली गई। जिसमें कोई अनुपस्थिति नही पाई गई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंडाली और अलसीसर के प्रभारियों को कॉल कर अटेंडेंस ली गई।
इसके बाद पीएचसी धनुरी और यूपीएचसी नवलगढ़ में वीडियो कॉल से स्टॉफ की उपस्थिति जांची गई। डॉ डाँगी ने बताया कि सभी संस्थाओं में कोई अनुपस्थित नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर अग्रवाल के इस नवाचार के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। चिकित्सा संस्थाओं पर निर्धारित समय में स्टॉफ की उपस्थिति हो पा रही है। डॉ डाँगी ने बताया कि आगे भी शिकायत पर एवं रेंडमली हर दिन चिकित्सा संस्थाओं की वीडियो कॉल से अटेंडेंस ली जायेगी।
सांसद नरेंद्र खीचड़ एवं जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने झटावा खुर्द में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का किया निरीक्षण
हर व्यक्ति ले विकसित भारत का संकल्प, जरूरतमंदों तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ : नरेंद्र खीचड़
झुंझुनूं : केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में निरंतर रूप से जारी है ।
झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ एवं जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने मंगलवार को अलसीसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झटावा खुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का अवलोकन किया ।
शिविर में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया ।
जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की । उन्होंने कहा कि आमजन विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल कुल 17 योजनाओं में आमजन पंजीकरण करवाकर लाभान्वित हो सकते हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना में हाथ का काम करने वाले सुथार, मोची, दर्जी सहित 18 श्रेणियों को शामिल किया गया है, जिनमें लगभग प्रत्येक कामगार व्यक्ति पात्रता रखते हुए पंजीकरण करवाकर लाभान्वित हो सकते हैं तथा अपने व्यवसाय को समृद्ध कर सकते हैं।
इस दौरान जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण करवा कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई।
इस दौरान मलसीसर एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार बजरंग लाल, विकसित भारत यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, महेंद्र सिंह, सुधीर चौमाल, बीडीओ विमल कुमार जांगिड़, सीबीईओ नवीन गढ़वाल, बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।
जिला उपभोक्ता आयोग ने पेश की मानवता की मिसाल
पीड़ित व्यक्ति के पास खुद पहुंचे अध्यक्ष मनोज मील व सदस्या नीतू सैनी
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील और सदस्या नीतू सैनी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक पीड़ित व्यक्ति के पास स्वयं जाकर उन्हें बीमा राशि का चैक दिया। जानकारी के मुताबिक घरड़ाना खुर्द निवासी रणवीर सिंह एक हादसे में घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें 100 प्रतिशत डिसेबल घोषित कर दिया था। क्योंकि रणवीर सिंह बैड से खड़े तक नहीं हो सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपए सालाना की बीमा करवा रखी थी। ऐसे में रणवीर सिंह के परिजनों ने बीमा कंपनी से दो लाख की बीमा राशि का क्लेम किया। लेकिन बीमा कंपनी इसे देने में आनाकानी कर रही थी। इसके बाद मामला जिला उपभोक्ता आयोग में पहुंचा। जहां पर लोक अदालत में बीमा कंपनी दो लाख की बीमा राशि देने पर राजी हुई और अवार्ड पारित किया गया। इस दौरान बीमा कंपनी और रणवीर सिंह के परिजनों में बातचीत हुई और बीमा कंपनी के दो लाख रूपए का चैक लेने रणवीर सिंह को लेकर उसके परिजन झुंझुनूं पहुंच गए। जब इस बात की जानकारी अध्यक्ष मनोज मील को लगी, तो खुद ही रणवीर सिंह को जिस वाहन में लाया गया था। वहां जाकर आयोग कार्यालय द्वारा होने वाली समस्त कागज कार्यवाही पूरी करवाई और रणवीर सिंह के परिजनों को चैक दिया गया।
उन्होंने परिजनों से कहा कि जब रणवीर सिंह की हालत बेहद खराब है, तो इन्हें सर्दी के खराब मौसम में यहां लेकर ही नहीं आना था। फिर भी अब उन्हें ले आए तो कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही परिजनों से कहा कि वे रणवीर सिंह का पूरा ख्याल रखे। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील और सदस्य नीतू सैनी के इस कदम की आसपास मौजूद लोगों ने भी प्रशंसा की, वहीं रणवीर सिंह ने भी आयोग का आभार जताया।