Sukhdev Singh Gogamedi Muder Case सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: पिलानी में NIA की छापेमारी, युवक को लिया हिरासत में

सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एनआईए की रेड

झुंझुनूं के पिलानी के समीप झेरली गांव में डाली रेड, झेरली गांव से एक युवक को भी हिरासत में लेने की खबर, अल सुबह ही झेरली गांव पहुंच गई थी एनआईए की टीम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

NIA और DST की टीम की कार्यवाई, किसी संदिग्ध बदमाश की तलाश मे आई है पिलानी, झेरली गांव से एक संदिग्ध बदमाश को भी टीम ने किया है डिटेन, अभी फिलहाल पुलिस थाने मे मौजूद है टीम, पुछताछ जारी है।

लोरेंस गैंग मामले में टीम कर रही है जांच, झेरली से युवक को पकड़ने कि खबर, हथियारों के झखेरे भी मिलने कि सुचना फिलहाल पुलिस थाने के अंदर जाने की किसी को अनुमति नहीं है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम अशोक मेघवाल बताया जा रहा है, जिसे उसके गांव झेरली से पकड़ा गया है। आरोपी के पास से 8 हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 30 से ज्यादा हथियार आरोपी सप्लाई कर चुका है। पुलिस आरोपी अशोक से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

एनआईए की तीन टीमों ने कार्रवाई की


झुंझुनूं जिले के पिलानी से बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं के पिलानी थाना इलाके के झेरली गांव में एनआईए की तीन टीमों ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया हैं. युवक के कब्जे से एनआईए की टीम को अवैध हथियार भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एनआईए को मिले इनपुट के आधार पर आज सुबह राजस्थान के दो दर्जन से अधिक जगहों पर एनआईए की टीमों ने रेड डाली.