चट मंगनी पट ब्याह : सगाई करने गए थे दुल्हन लेकर लौटे , गए थे सगाई करने लौटे दुल्हन लेकर
झुंझुनूं के इंडाली गांव में एक नई मिशाल देखने को मिली, इंडाली निवासी सुनीता देवी (आशा सहयोगिनी) ने अपनी पुत्री मोनिका का विवाह ढी गाल निवासी आशीष से किया
ढिगाल निवासी राजवीर जी रेप्सवाल अपने पुत्र आशीष की सगाई के लिए इंडाली गए थे
लेकिन दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत के बाद शादी में होने वाले अनावश्यक खर्च को रोकने के लिए इसी कार्यक्रम में शादी करने का निर्णय लिया
जिस पर परिजनों ने आशीष व मोनिका की सादगी से शादी की शादी में वर पक्ष में एक भी दहेज की वस्तु नहीं ली गई और वधू पक्ष ने किसी से भी कन्यादान भी नही लिया गया