Accident News ट्रॉले और कार के बीच भीषण टक्कर : कार सवार चार घायल Jhunjhunu News

Jhunjhunu News ट्रॉले और कार के बीच भीषण टक्कर

सूरजगढ़: हादसे में कार सवार चार युवक हुए घायल, जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य पहुंचे मौके पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू लोकसभा सीट पर BJP मारेगी हैट्रिक, या कांग्रेस पलट देगी बाजी ?

हादसे में घायल हुए लोगों को CHC कराया भर्ती, हरियाणा के दादरी इलाके के बताए जा रहे सभी घायल, सालासर से वापस अपने गांव लौट रहे थे कार सवार युवक, घायल मनोज और जॉनी को झुंझुनूं किया रैफर

लोहारू रोड पर श्रीश्याम बालाजी होटल के पास हुआ हादसा, सूचना के बाद मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन

सड़क हादसे में हुए घायल

हादसे में मनोज पुत्र महेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष जाति मेघवाल , जोनी पुत्र रामनिवास उम्र 34 वर्ष जाति धानक , अजय पुत्र मोहन लाल उम्र 37 वर्ष जाति महाजन , प्रीतम पुत्र सुभाष चंद्र उम्र 38 वर्ष जाति स्वामी निवासी समसपुर चरखी दादरी हुए घायल ।