झुंझुनूं न्यूज : SP राजर्षि राज वर्मा ने मंड्रेला थाने के पूरे स्टाफ को किया लाइन हाजिर
मंड्रेला थाने में दुष्कर्म के आरोपी की मौत मामले में हुई पूरे थाने पर कार्रवाई, दो ASI, 2 हैड कांस्टेबल, 19 कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर, सभी का मुख्यालय रहेगा पुलिस लाइन झुंझुनूं
मंड्रेला थाने की पुलिस हिरासत में 6 दिन पूर्व आरोपी गौरव शर्मा की हुई थी मौत, इससे पूर्व प्रकरण में थाना अधिकारी रविंद्र कुमार हो चुके है सस्पेंड, दो पुलिसकर्मियों को किया जा चुका है लाइन हाजिर, मृतक के जीजा की रिपोर्ट पर SHO सहित 8 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ था केस
29 मई को बिगड़ी तबीयत
29 मई को गौरव की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उसे पुलिस मंड्रेला सीएचसी लेकर गई। हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर किया गया। बीच रास्ते में गौरव ने दम तोड़ दिया था। परिजन एसएचओ और पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर शव नहीं उठा रहे थे। पिछले 6 दिन से गौरव का शव बीडीके हॉस्पिटल स्थित मॉर्च्यूरी में रखा हुआ था।
साथ ही आठ लोगो पर हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज़। जिनमें रविन्द्र कुमार, धर्मपाल, सुमेर सिंह, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, योगेन्द्र, लक्ष्मण सैनी तथा विकास कुमार स्वामी आदि शामिल है। आईजी सत्येंद्र सिंह के मामले में दखल के बाद हुए एक्शन। एसपी राजर्षि राज वर्मा के इस एक्शन के बाद मचा पुलिस महकमे में मचा हड़कंप। ज्ञात रहे की गौरव शर्मा की गिरफ़्तारी से लेकर मौत तक के मामले पुलिस की भूमिका शक के कटघरे में है। हालाकि पूरे थाने को लाईन हाजिर कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।