राजस्थान के कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को लेकर दिल्ली पहुंचे युवा

राजस्थान के कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में रिक्त रहे पदों को शिथिलता देकर भरवाने के लिए आईटी युवाओं ने लंबा संघर्ष का रास्ता अपनाया था ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान में विधायक आवास गांधीनगर धरना,शहीद स्मारक धरना,22 मिल धरना प्रदर्शन के बाद गुजरात में पालनपुर से अहमदाबाद के लिए ऐतिहासिक दांडी यात्रा उसके बाद गुजरात में 38 दिन सत्याग्रह, माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में 6 बार उनसे मुलाकात करके उनको समस्या से अवगत करवाया

उसके बाबजूद आपने शिथिलता की मांग नही मानकर नई भर्ती देने की शर्त पर समझौता किया था पर अभी तक ना शिथिलता/बोनस ना ही कोई नई भर्ती का अता पता है इससे व्यतिथ आईटी युवा फिर से दिल्ली AICC के कार्यालयों तक अपनी पीड़ा पहुंचा रहे है ।

कंप्यूटर अनुदेशक संघर्ष समिति से वीनू चौधरी, टिंकू आर्य, केदार, राजपाल और पवन मौजूद रहे

इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो फिर से आईटी युवा एक बार फिर से संघर्ष की राह पर होंगे ।