
सीकर के खंडेला एसडीम कोर्ट में वकील हंसराज मावलिया के आत्मदाह करने के बाद हुई मौत के मामले में शुरू हुआ धरना तीसरे दिन देर रात 12 बजे खत्म हो चुका है।

देर रात डीएम अविचल चतुर्वेदी, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने धरने पर बैठे लोगों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। जिसमें मृतक के परिजनों को 40 लाख रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी,घायल वकील को 5 लाख सहायता राशि,मामले की न्यायिक जांच जैसी मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त हुआ।
आज सुबह 10 बजे वकील के शव का शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
संघर्ष समिति के कॉमरेड अमराराम ने बताया कि चौथे दौर की वार्ता में मामले की 15 दिन में न्यायिक जांच करवाने, मृतक के परिजनों को 40 लाख और हादसे में घायल वकील को 5 लाख का मुआवजा , एसडीएम राकेश कुमार और SHO घासीराम मीणा को सस्पेंड करने ,मृतक हंसराज के वकील के परिवार को एक सरकारी नौकरी,साथ ही इस दौरान को केस दर्ज हुए वह वापिस होने की सहमति के बाद धरना शनिवार देर रात समाप्त कर दिया है।