राजस्थान में 12 घंटे में एक्टिव होगा प्री मानसून:21 जिलों में होगी बारिश, 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
राजस्थान में शनिवार को भीषण गर्मी ने आम आदमी को परेशान कर दिया। प्रदेशभर में तेज धूप और लू के थपेड़ों के बाद अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 12 घंटों में प्रदेश में प्री मानसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के 21 जिलों में आंधी के साथ बारिश गिरने की संभावना है।