ACB ACTION ACB की बड़ी कार्रवाई : कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

7 हजार रुपये रिश्वत लेते कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर, ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. सीकर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये रघुवीर कानिस्टेबल, पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर को परिवादी से 7 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की मिली कि उसके खिलाफ कोतवाली, हाथरस (उत्तरप्रदेश) में दर्ज प्रकरण में सकूनत तस्दीक करवाने की एवज में उ.प्र. पुलिस के मनोज हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना कोतवाली, हाथरस (उत्तरप्रदेश) एवं रघुवीर कानिस्टेबल, पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी.बी. सीकर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस श्री रविन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में आज पुलिस निरीक्षक श्री सुरेश चंद द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी रघुवीर कानिस्टेबल, पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर को परिवादी से 7 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।