जयपुर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। राजधानी में कोरोना दोगुना स्पीड से बढ़ रहा है।सोमवार को 24 घंटे में जयपुर में 414 केस मिले हैं। रविवार को 224 नए मरीज मिले थे। 7 महीने बाद 400 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इससे पहले 30 मई को 601 मरीज एक दिन में मिले थे।
जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट (Corona cases in Jaipur) देखने को मिला है. यहां प्रदेश में सबसे अधिक 414 केस दर्ज किए गए हैं. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 17, अलवर में 17, बांसवाड़ा में एक, भरतपुर में पांच, भीलवाड़ा में छह, बीकानेर में पांच, चित्तौड़गढ़ में एक, दौसा में एक, गंगानागर में छह, झुंझुनू में एक, जोधपुर में 28, कोटा में 26, प्रतापगढ़ में 9, सीकर में 7, सिरोही में 3, टोंक में एक, उदयपुर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले है.
काेराेना संक्रमण का असर एक बार फिर नजर आने लगा है। झुंझुनूं जिले में सोमवार काे एक बार फिर एक नया केस मिला हैं। जिसके बाद जिले में 7 एक्टिव केस हाे गए है। सोमवार को प्रदेश में 550 पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं, ओमीक्रोन के रफ्तार ने भी सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है.वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो (Covid Active Cases In Rajasthan) प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2084 पहुंच गई है. सोमवार को 38 मरीज रिकवर हुए
राजस्थान: प्रदेश में 03 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।
🔵आज पॉजिटिव 550
🔵कुल पॉजिटिव 957433
✍️आज मौत 0
✍️कुल मौत 8964
🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 2084
🔹आज के पॉजिटिव केस
🔴जयपुर 414
🔴 जोधपुर 28
🔴 कोटा 26
🔴 अजमेर 17
🔴 अलवर 17
🔴 प्रतापगढ़ 9
🔴 सीकर 7
🔴 भीलवाड़ा 6
🔴 गंगानगर 6
🔴 भरतपुर 5
🔴 बीकानेर 5
🔴 सिरोही 3
🔴 उदयपुर 2
🔴 बांसवाड़ा 1
🔴 चितौड़गढ़ 1
🔴 दौसा 1
🔴 झुंझुनूं 1
🔴 टोंक 1
✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫
👇👇👇