स्वास्थ्यकर्मी कुंदनबाला की 15 वर्षीय लाडली जेसिका  से बीडीके अस्पताल मे कौवैक्सिन टीकाकरण का शुभारंभ

स्वास्थ्यकर्मी कुंदनबाला की 15 वर्षीय लाडली जेसिका से बीडीके अस्पताल मे कौवैक्सिन टीकाकरण का शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं।03जनवरी : राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण केंद्र  का शुभारंभ किया।वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि बच्चों में कोवैक्सिन से टीकाकरण किया जा रहा है। अस्पताल की  नर्सिंग अधिकारी श्रीमती कुंदनबाला ने  अपनी 15 वर्षीय लाडली जेसिका  से  टीकाकरण की पहल करते हुए श्रीमती सविता से सर्वप्रथम टीका लगवाया। डॉ भाम्बू ने बताया कि कोविड टीका पूर्णतया सुरक्षित है। टीकाकरण के बाद आधा घंटे तक वहीं रूकें ताकि ओबजर्वेशन किया जा सके। किसी भी तरह के विपरित प्रभाव हेतु ऐईएफआई टीम निरंतर मानिटारिंग करती रहती है। गौरतलब है कि द्वितीय लहर में बीडीके अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के प्रथम एवं द्वितीय डोज से टीकाकरण पूर्ण होने से गंभीर रुप से बीमार नहीं हुए। इस दौरान डॉ राजेश डुडी, डॉ संजय कुमार, नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल टेलर, ओमप्रकाश जांगीड़ ,सविता,पूनम,शाकिब ड्यूटी पर आदि उपस्थित रहे