कोविड 19 की तृतीय लहर की तैयारियों हेतु युनिसेफ एक्सपर्ट फिरोज फातिमा ने राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं का निरीक्षण किया
झुंझुनूं। 03 जनवरी : राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू का यूनिसेफ की एक्सटर्नल असेसर एवं एक्सपर्ट फिरोज फातिमा ने निरीक्षण किया तथा कोविड-19 यारियों के मद्देनजर प्रत्येक जगह का बिंदुवार विश्लेषण किया अस्पताल में उपलब्ध बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, ऑक्सीजन पॉइंट्स की स्थिति, जनरेटर बैकअप एवं फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, आईसीयू स्टाफ, लैब टेक्नीशियन,वार्ड बॉय,हेल्पर इत्यादि की स्वीकृति एवं कार्यरत स्टाफ का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में रोगियों से अस्पताल की सुविधाओं एवं खामियों के बारे में पूछा गया। तत्पश्चात आरटीपीसीआर लैब में प्रतिदिन आने वाले सैंपल एवं जांच रिपोर्ट की पेंडेंसी के बारे में जानकारी जुटाई ।
इस दौरान पीएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीडी बाजिया, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ सलीम जाजोदिया, डॉ राजेश डुडी, डॉ संदीप पचार एवं नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल टेलर, गंगाधर,कविता,विजय, कुंदनबाला आदि उपस्थित रहे।