कोरोना के नए वैरियंट को लेकर जिला प्रशासन सतर्क Jhunjhunu News

कोरोना के नए वैरियंट को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, 03 जनवरी। कोरोना के नए वैरियंट ‘‘ओमिक्रॉन‘‘ को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और सरकार की नई गाईड लाईन के अनुसार जिले में सख्ती बरतने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने इस संबंध में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में सैम्पलिंग बढ़ाने एवं वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रभावी कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने बाजारों में दुकानदारों के रैण्डमली सैम्पल लेने, सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने, मॉनिटरिंग के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने, राशन वितरण, मनरेगा, शैक्षणिक संस्थाओं को अभियान को जोड़ेन सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने जलदाय, विद्युत, चिकित्सा, कृषि, नगर परिषद, सहकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एंव बाल विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों के संबंध में प्रगति की जानकारी प्राप्त की।