सीएचसी महनसर के पांचों चिकित्सकों के डेपुटेशन किये रद्द

ग्रामीणों के विरोध की खबर पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने की तत्काल डेपुटेशन निरस्त के किये आदेश
झुंझुनूं 14 फरवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महनसर से डेपुटेशन पर अन्यत्र लगाए पांचो चिकित्सकों के डेपुटेशन रद्द कर दिए हैं। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से सीएचसी से बाहर कार्य व्यवस्था पर लगे चिकित्सकों को तुरंत अपनी सेवाएं अपने मूल स्थान सीएचसी महनसर को देंने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि सीएचसी के डॉ मोहम्मद उमर, डॉ नेहा, डॉ साक्षी, डॉ नवीन धौलपुरिया और डॉ देवेंद्र आयुष चिकित्सक के डेपुटेशन आदेश निरस्त कर पांचों को मूल पदस्थापन स्थान सीएचसी महनसर भेज दिया। उल्लेखनीय हैं कि इस सम्बंध में सोमवार को समाचार पत्रों में डेपुटेशन के विरोध के समाचार प्रकाशित हुए थे जिसके बाद सीएमएचओ ने तत्काल प्रभाव से डेपुटेशन निरस्त करने के आदेश जारी किये।