सोनोग्राफी केन्द्रों का विशेष निरीक्षण अभियान
डिप्टी सीएमएचओ ने किया चिड़ावा में 9 सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण (Deputy CMHO inspected 9 sonography centers in Chirawa), निरीक्षण अभियान में अब 36 केंद्रों का किया निरीक्षण
झुंझुनूं, 12 फरवरी। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने हेतु संचालित विशेष निरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी और पीसीपीएनडीटी समन्वयक सन्दीप शर्मा ने चिड़ावा और पिलानी के 9 सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने चिड़ावा के दो पिलानी के सात सोनोग्राफी सेंटर्स का निरीक्षण कर एक्ट की पालना की स्थिति का जायजा लिया। सभी सेंटर्स प्रभारियों को फॉर्म एफ की सम्पूर्ण एंट्री करने, ऑनलाइन एंट्री उसी दिन करने, हमेशा नेमप्लेट लगाने, लिंग जांच नहीं करने, लिंग जांच करने वाले कि सूचना पर 3 लाख रुपये ईनाम की सूचना चस्पा रखने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सभी सेंटर्स पर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना कड़ाई के साथ करने के लिए निर्देशित किया है। जिले में अब तक 36 सेंटर्स का निरीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से इस अभियान की नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है। जो निरन्तर जारी रहेगी।