मतदाता सूची का अपडेशन शिविरः
जिला कलक्टर उमरदीन खान ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण
मंड्रेला और ओजटू में धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
झुंझुनूं 14 नवम्बर। रविवार को जिले भर में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची अद्यतन करने के लिए संबंधित मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित करने के आवेदन प्राप्त किए। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने भी बड़ागांव, देरवाला, तिग्यास, मंड्रेला और ओजटू के मतदान केद्रों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने मंड्रेला और ओजटू में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं से दूरभाष के जरिए संपर्क कर उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें। गौरतलब है कि रविवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया था। अब 21 नवंबर को भी विशेष शिविर संबंधित मतदान केंद्रों पर आयोजित होगा। निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, निर्वाचन शाखा के नावेद खान भी साथ रहे।