मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ
गांवों में चिकित्सकीय जांच और उपचार का लाभ उठा सकेंगे आमजन
झुंझुनूं, 14 नवम्बर। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का जिले भर में रविवार को शुभारंभ हो गया। बड़ागांव और देरवाला में आयोजित शिविरों का जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी योजना शिविर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसके तहत प्रत्येक ब्लॉक स्तर में अलग-अलग ग्राम पंचायत में इस तरह के कैम्पों आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों को निशुल्क दवाई व चिकित्सकीय परामर्श व उपचार दिया जाएगा, साथ ही शिविर में यदि कोई गम्भीर अवस्था मेें मरीज आये, तो उसके लिए एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि शिविरों में बुर्जुगों, बच्चों तथा सभी उम्र के लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श और उपचार का लाभ लिया। जिला कलक्टर ने तिग्यास में आयोजित शिविर का भी निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कहा कि वे आम लोगों को इस कैम्प के बारे में जागरूक करें और आयोजित कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में सभी बीमारियों से सम्बन्धित विशेषज्ञ डॉक्टर आपके द्वार पर आये हुए हैं, इसका लाभ उठाएं।
अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस के निर्देशः
बड़ा गांव में आयोजित शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ और आयुर्वेद चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर को इन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए।