स्काउट गाइड फ्लैग का किया विमोचन
झुंझुनूं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा 10/- रूपये मूल्य का स्काउट गाइड स्टीकर (फ्लेग) स्काउट गाइड स्थापना दिवस 7 नवम्बर को बिक्री हेतु जारी किया गया है
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि फ्लेग से प्राप्त धन राशि से स्काउट गाइड संगठन का एक आरक्षित कोष तैयार किया जायेगा, जिसका उपयोग संगठन की सेवाभावी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं जैसे- भूकंप, बाढ़,अग्नि, दुर्घटना आदि के लिए किया जाएगा।
झुंझुनू सीओ गाइड सुभिता महला ने बताया कि झुंझुनू जिले में स्टीकर फ्लेग का विमोचन बाल दिवस कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर यूडी खान, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, उप निर्देशक महिला अधिकारिता विभाग विप्लव न्यौला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी शैलेश खेरवा, तहसीलदार अजीत जानू ,सूचना जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया । विमोचन के बाद सीओ गाइड सुभिता महला ने अधिकारियों के स्टीकर लगायें तथा स्काउट गाइड की टोलियां बनाकर जनसामान्य को स्टीकर वितरित किये गये।