जिला कलक्टर उमरदीन खान ने शुक्रवार को सिघांना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गाड़ाखेडा में आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर आमजन की समस्याएं भी सुनी और पट्टे भी वितरित किये।
शिविर प्रभारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि शिविर में 102 पट्टे जारी किये गए, वहीं नामान्तरण के 73 प्रकरण, खाता शुद्धिकरण के 45 प्रकरण, खाता विभाजन के 23 प्रकरण निस्तारित किये गए। साथ ही जॉब कार्ड सत्यापन के 698, जॉब कार्ड में मोबाईल नं. सत्यापन के 340, आधार सत्यापन के 60 आवेदन मौके पर ही निस्तारण किये गए। शिविर में विकास अधिकारी दारासिंह, सरपंच अशोक कुमार यादव, एडीओ बाबुलाल जारासिया, सुरेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार रूपचन्द मीणा, ग्राम विकास अधिकारी भीमसिंह सैनी, प्रकाश चन्द, मुकेश मीणा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ममता पूनियां, मनरेगा डीईओ मनोज सैनी मौजूद रहे।