मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 13 व 20 नवंबर को
झुंझुनूं 11 नवम्बर। जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 13 व 20 नवम्बर को जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय निकायों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम सभा व वार्ड सभाओं का आयोजन किये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी उमरदीन खान ने जिला परिषद सीईओ, सभी उपखंड अधिकारी, सभी विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त और नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी ग्राम सभा व वार्ड सभाओं में मतदाताओं को जोडने और सूची अपडेट करने के विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चत करें। उन्होंने वार्ड सभा की बैठकों में वोटर हैल्पलाईन एप, चुनाव पाठशाला, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता एवं विशेष योग्यजनों को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त मताधिकार की जानकारी देने के निर्देश भी दिए हैं।