Jhunjhunu Cmho डॉ दयानंद सिंह बने झुंझुनूं के नए सीएमएचओ
झुंझुनूं: डॉ. दयानंद सिंह ने संभाला पदभार, झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी का हुआ तबादला, उप नियंत्रक जिला चिकित्सालय चुरू पद पर तबादला, 2014 से झुंझुनूं में आरसीएचओ पद पर सेवारत हैं
डॉ. दयानंद सिंह, चिड़ावा बीसीएमओ पद पर भी रह चुके हैं डॉ. सिंह, अब आगामी आदेशों तक झुंझुनूं सीएमएचओ का चार्ज भी सौंपा डॉ दयानंद सिंह को, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नरोत्तम शर्मा ने जारी किए आदेश