झुंझुनूं/सिंघाना : नशे में ड्राइवर, 50 सवारियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 25 घायल, हादसे के बाद कांच तोड़कर बाहर निकले यात्री

झुंझुनूं में बुधवार देर रात सूरतगढ़ से कानपुर जा रही 50 सवारियों से भरी स्लीपर बस पलट गई। हादसे में 1 महिला व 1 बच्चे की मौत हो गई और 25 यात्री घायल हो गए। देर रात होने के कारण सभी सवारियां नींद में थी। अचानक हुए धमाके से सवारियों की नींद टूटी और बस में अफरा-तफरी मच गई। लोग कांच तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करते रहे। आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सिंघाना अस्पताल पहुंचाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना के बाद डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी और सिंघाना थानाधिकारी भजना राम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। बाकी बचे घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 12 गंभीर घायलों को झुंझुनू अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहीं, 13 का इलाज सिंघाना अस्पताल में जारी है।

थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि घटना रात करीब 2.25 बजे की है। सूचना मिली थी कि भैसावता के पास स्लीपर बस पलटी खा गई है। पुलिस गश्त की गाड़ी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सभी अपने गांव लौट रहे थे
बस में सवार यात्री ने बताया कि सभी लाेग सूरतगढ़ में ईंट भट्टों पर काम करन वाले थे। जो अपने गांव उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पास शिकोहाबाद वापस लौट रहे थे। बस चालक शराब के नशे में था। नशे में बस उसके काबू में नहीं रही। भैसावता गांव के पास अचानक बस लहराती हुई पलट गई।

बस में सवार दयाराम निवासी हनुमानगढ़ ने बताया बस स्पीड में थी। उस समय लगभग सभी सवारियां सोई हुई थीं। बस धमाके से नीचे गिरी तो अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाला। वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।