नक्सली हमले में झुंझुनूं के भैंसावता का लाल शहीद Jhunjhunu News

झुंझुनूं के भैंसावता का लाल शहीद

14 दिसंबर को उड़ीसा के लक्ष्मीपुर कोरापुट इलाके में हुए नक्सली हमले में झुंझुनू के भैसावता खुर्द गांव का लाल शहीद हुआ है। 155 बीएसएफ बटालियन में तैनात हवलदार सुजान सिंह नक्सली हमले में शहीद हुए

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से एयर एशिया की फ्लाइट से बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उनकी पार्थिव देह पहुंचेगी उसके बाद पार्थिव देह को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव लाया जाएगा जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा