बिजली कटौती की ताजा खबरें Jhunjhunu क्षेत्र में विधुत सप्लाई रहेगी बाधित

झुंझुनूं जिले के शहरी क्षेत्र में जीएसएस पर रखरखाव कार्य के चलते शुक्रवार 16/09/22 को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

कनिष्ठ अभियंता रवि मोटासरा ने बताया कि 33/11 केवी जीएसएस बगड़ रोड़ झुंझुनू पर रखरखाव के चलते गांधी चौक, फुटला बाजार, मंड्रेला बाईपास, बीड, छेला रामनगर, गणेश मंदिर,सुर्य विहार आदि इलाकों की बिजली बाधित रहेगी