नकबजनी की वारदात का खुलासा, 03 नकबजन गिरफ्तार

झुन्झुनूं शहर में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा, 03 नकबजन गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दिनांक 05.12.2022 को गिरफतार किया गया। जिन्होंने शिव कॉलोनी झुन्झुनूं शहर में हुई नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

घटना का विवरण :- दिनांक 02.12.2022 को परिवादी श्री पिन्टू राम पुत्र श्री छोटूराम जाति खटीक उम्र 32 साल निवासी वार्ड न0 23 शिव कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि मैं दिनांक 01.12.2022 को मेरी बच्ची का इलाज करवाने हेतु घर पर ताला लगाकर नवलगढ चला गया था। दिनांक 02.12.22 को जब मै घर आया तो देखा तो मेरे घर के ताले टूटे हुए थे व सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अज्ञात चोर करीब दस लाख रूपय के सोने चांदी आभूषण व विदेशी मुद्रा चोरी कर ले गये ।

पुलिस कार्यवाही:- दिनांक 01.12.22 की रात्रि में शिव कॉलोनी, वार्ड न0 23 झुन्झुनू में हुई

नकबजनी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए वारदात के खुलासे के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस पड़ौस तथा शहर झुन्झुनू में करीब 305 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी कैमरों में तीन लड़के दिखाई दिये जो उक्त घर मे प्रवेश करते हुए व वारदात कर भागते हुए दिखाई दिये। उक्त संदिग्ध तीनो लडको की पहचान कर गोपनीय रूप से नजर रखी गयी। टीम द्वारा उक्त तीनो मुलजिमानो की तलाश कस्बा झुन्झुनू व सालासर जिला चूरू में की गई। तीनो संदिग्धों को राउण्डअप कर गहनता से पूछताछ की तो दिनांक 01.12.22 को शिव कॉलोनी में श्री पिन्टूराम के घर मे हुई नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया। जिन्हे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। गिरफतारशुदा आरोपीगणो से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात व विदेशी मुद्रा की बरामदगी व अन्य चोरियों मे लिप्त होने के संबंध में अनुसंधान जारी है।

आरोपियों का विवरण:- 1. तोफिक उर्फ अगरेज पुत्र महमूद अली जाति काजी उम्र 27 साल निवासी वार्ड न0 23 मोयल कॉलोनी पशु अस्पाल के पास झुन्झुनूं

  1. आरिफ पुत्र नजीर जाति काजी उम्र 50 साल निवासी वार्ड न0 20 अजाडी कॉलोनी झुन्झुनूं ।
  2. 3. पवन कुमार पुत्र खीवाराम जाति नायक उम्र 19 साल निवासी साण्डन पुलिस थाना सालसार जिला चुरू