Jhunjhunu News सालासर एक्सप्रेस से पकड़ा फर्जी कैप्टन : झुंझुनूं निवासी रवि चौधरी

सालासर एक्सप्रेस (Salasar Express)से पकड़ा फर्जी कैप्टन (Fake Army Captain) जयपुर से खरीदे थे आर्मी के फर्जी सामान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जोधपुर । आर्मी इंटेलिजेंस जोधपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर स्थित राई का बाग रेलवे स्टेशन पर सालासर एक्सप्रेस से आर्मी की वेशभूषा में फर्जी कैप्टन (Fake Army Captain) को पकड़ा है। इसके पास फर्जी यूनिफार्म, फर्जी आर्मी कार्ड, कैंटीन कार्ड, जाट रेजीमेंट और मेजर के फर्जी के स्तंभ व सितारे मिले हैं।

यह अपने आप को 11 जाट रेजिमेंट का कैप्टन बता रहा था। आर्मी ने उसको पकड़कर उदय मंदिर पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया है।

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वह 6 अगस्त को सीआईएसएफ की परीक्षा देने के लिए जोधपुर आया था, जहां आर्मी एरिया में स्थित केंद्रीय विद्यालय में उसका परीक्षा सेंटर भी आया है. प्राप्त दस्तावेजों में उसके पास प्रवेश पत्र मिलने की भी बात सामने आ रही है, जहां अब उदय मंदिर थाना पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ जांच में जुटी हुई है.

रवि चौधरी को दबोचा:

आर्मी इंटेलिजेंस जोधपुर को दिल्ली से आने वाली सालासर एक्सप्रेस में किसी फर्जी कैप्टन के आने की सूचना मिली थी। शाम 6 बजे इंटेलिजेंट अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर झुंझुनू के खेतड़ी निवासी रवि चौधरी (28) को दबोचा। रवि के पास दो आईफोन, 8 सिम कार्ड, 8 ईमेल आईडी बैंक के 30 डेबिट कार्ड मिले हैं।

आर्मी एरिया से सूचना चुराने का अंदेशा:

सूत्रों के अनुसार रवि कैप्टन की फर्जी वर्दी पहनकर कई आर्मी एरिया में दाखिल हो जाता है और वहां से सूचनाएं चुराकर इधर उधर करने का अंदेशा है

जयपुर से खरीदे:

आर्मी की वर्दी और मेजर व कैप्टन के स्तंभ रवि ने जयपुर से खरीदना बताया है। रवि, दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह बीए पास बताया जा रहा है

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि चौधरी खुद को 11 जाट रेजीमेंट का कैप्टन बताता था. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर फर्जी अकाउंट के जरिए लड़कियों से बात करने के लिए वो खुद को आर्मी का बड़ा अधिकारी भी बताता था.