आशीर्वाद टावर में लगी भयंकर आग, अब तक 14 जिंदा जले, आग पर अभी तक काबू नही

आशीर्वाद टावर में आग: झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग (fire accident at ashirwad tower)लगी है. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई है. बता दें कि शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई. जिसके बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के मुताबिक इस घटना में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आग धीरे-धीरे भयावह रूप लेती जा रही है. दमकल की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आशीर्वाद टावर में कितने लोग फंसे हुए हैं,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. बिल्डिंग में लगी आग दूर से ही दिख रही है. बता दें कि दो दिन पहले शहर के ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हाजरा क्लीनिक में आग लगी थी.खबर अपडेट हो रही है