
आशीर्वाद टावर में आग: झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग (fire accident at ashirwad tower)लगी है. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई है. बता दें कि शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई. जिसके बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई.
धनबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी#dhanbadfire #dhanbadnews #firenews #BreakingNews @dc_dhanbad pic.twitter.com/JvOD5917Rd
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) January 31, 2023
इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. बिल्डिंग में लगी आग दूर से ही दिख रही है. बता दें कि दो दिन पहले शहर के ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हाजरा क्लीनिक में आग लगी थी.खबर अपडेट हो रही है