बंदूक की नोक पर आठ लाख 23 हजार की लूट मामले में आरोपी शेखर को लोहारू से गिरफ्तार
पिलानी थाना इलाके के पीपली गांव में 28 जनवरी को कपास(रूई) की मील में बंदूक की नोक पर आठ लाख 23 हजार रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा के लोहारू से बापर्दा गिरफ्तार किया है । पिलानी सीआई रणजीत सिंह सेवदा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी पुलिस व डीएसटी टीम झुंझुनु ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी शेखर पुत्र महेंद्र निवासी लोहारू हरियाणा को लोहारू से डिटेन किया जाकर बापर्दा गिरफ्तार किया है। आपको बता दे 28 जनवरी को एक कार में सवार होकर आए 3 बदमाशो ने बंदूक की नोक पर पीपीली स्थित कपास मील में 8 लाख 23 हजार रु लूट लिए था। वही पुलिस आरोपी से लूट की राशि व उसके अन्य साथियों के बारे पूछताछ कर रही है।