इण्डियन एयरमैन एकेडमी की तरफ से जिला जेल में वितरित किए पचास मटके

इण्डियन एयरमैन एकेडमी की तरफ से जिला जेल में वितरित किए पचास मटके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News दिनांक 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में इंडियन एयरमैन एकेडमी झुंझुनूं की तरफ से जिला जेल में ठंडे पानी के पचास मटके वितरित किए गए।
इंडियन एयरमैन एकेडमी के संचालक विजय सीगडा ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए आज राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए जिला जेल में 50 मटके वितरित किए गए जिनसे जेल स्टाफ के साथ साथ कैदियों को भी गर्मी में ठंडे पानी की व्यवस्था मिल सकेगी।
इस दौरान इंडियन एयरमैन एकेडमी की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में सुरेश बुडानिया और अन्य स्टाफ के साथी मौजूद रहे।