झुंझुनूं में दो पक्षों में मारपीट:मारपीट मे रिटायर्ड SI घायल,बीडीके में चल रहा है ईलाज
झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के हंसासर गांव में कल देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हुए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों में पुराने विवाद के चलते मारपीट होना सामने आया है। पुराने विवाद के चलते हुई मारपीट में एक रिटायर्ड एसआई इंद्रपाल गंभीर घायल हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष ने एसआई का बीच बचाव करने आये व्यक्ति महेंद्र बाबल से भी मारपीट कर घायल कर दिया।
घायल रिटायर्ड एसआई और बीच बचाव करने आये व्यक्ति को परिजनों ने बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया। इंद्रपाल ने दूसरे पक्ष पर जातिसूचक गालियां देकर मारपीट कर 2 लाख की नगदी छीनने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष के भी 2 लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों ने सदर थाने में क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाया है।
वहीं मारपीट की सूचना पर सदर थाना पुलिस बीडीके अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लिए। घायल इंद्रपाल ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि पूर्व में दर्ज मामले को लेकर दूसरे पक्ष से पहले से विवाद चल रहा था। जिसके चलते आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। इंद्रपाल ने बताया कि किसी मामले में जमानत के लिए लाए गयी 2 लाख की नकदी को भी आरोपी छीन कर ले गए। सदर थाना एसएचओ गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाया है।