Fire News शमशान भूमि में लगी भीषण आग : करीब 40 बीघा में पेड़-पौधे जलकर हुए राख

शमशान भूमि में लगी भीषण आग, कई पेड़-पौधे जलकर हुए राख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

लक्ष्मणगढ़ : उपखंड के चुडीमियां गांव में श्मशान घाट में देर रात को लगी आग



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंधी आने के बाद बिजली के तार टूटने से लगी श्मशान में आग, ग्रामीणों की बडी मश्क्कत और दमकल की गाड़ी से आग पर पाया गया काबू

श्मशान घाट की जमीन पर लगी आग, घटना की सूचना पर लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूक अली खान भी मौके पर पहुंचे थे।

देखते ही देखते आग करीब 30 से 40 बीघा एरिया में फैल गई। सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणगढ़ और मुकुंदगढ़ की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया।

लक्ष्मणगढ़ फायर ब्रिगेड के इंचार्ज महेंद्र के अनुसार रात करीब 10:45 से 11 बजे के बीच लगी। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग लगने का कारण क्या रहा। आग फैलने का एक कारण रात को चली आंधी भी हो सकती है क्योंकि रात को तेज आंधी चली। ऐसे में हवा के चलते आग फैलती गई।