Fire In Car चलती कार में लगी आग: ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
पलसाना: गोरियां गांव के पास हर्षनिया मोड़ के पास कार में लगी आग, सीकर से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
गनीमत रही कि कार में सवार सभी सात लोग बच गए। इससे पहले आग लगते ही चालक ने तुरंत कार को सड़क किनारे रोक लिया और उसमें सवार सभी लोग तुरंत नीचे उतर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल
को सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कार जल चुकी थी। कार में लगी आग को देखने मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गोकुलपुरा व रानोली पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और उन्होंने भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस के अनुसार कार में सात लोग सवार थे, जो खंडेला से जाजोद गांव में किसी सवामणी व जागरण में शामिल होने जा रहे थे। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया।