लूट की वारदात में पुलिस को मिली सफलता
झुंझुनूं: मंडावा में 4 लाख रुपए की लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, आरोपी राहुल, संदीप और आसिफ को पुलिस ने मंडावा और मुकुंदगढ़ से किया गिरफ्तार
पीड़ित से लूटी रकम में से 2.70 लाख रुपए की रिकवरी की, पुलिस ने रैकी में काम में लगी स्कूटी और वारदात में काम में ले गई गाड़ी को भी किया जब्त
प्रकरण में एक आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर, एसपी राजर्षि राज वर्मा ने किया लूट प्रकरण का खुलासा
घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 06.05.2024 को परिवादी समीर कायमखानी निवासी कोलाली ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं सुबह झुंझुनूं जा रहा था तो मुझे संजु ने कहा कि झुंझुनूं से आते वक्त सुरेन्द्र कुमार के पास से 4,00,000₹ लेकर आना जिस पर मैंने सुरेन्द्र कुमार से 4,00,000रु लेकर के झुंझुनूं से अपनी मोटरसाईकल पर मण्डावा आ रहा था तो मुझे रास्ते मे शक हुआ कि एक काले रंग की थार गाड़ी मेरा पिछा कर रही है जिस पर मैं अपनी मोटरसाईकल और तेजी से मण्डावा की तरफ आने लगा तो तेतरा बस स्टेण्ड के पास थार गाड़ी ने मेरी मोटर साईकल के बराबर में आकर के टक्कर मारी जिससे में सड़क के निचे गिर गया।
गाड़ी में से तीन व्यक्ति नीचे उतरे और मेरे पास जो बैग था जिसमें 4,00,000 रु थे वो छिन कर / लुटकर भाग गये। मैंने देखा की गाड़ी पर नम्बर प्लेट नही थी। गाड़ी का रंग काला था। उन तीनों लड़को को मेरे सामने आने पर पहचान सकता हूं। रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस कार्यवाही : घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी श्री रामपाल मीणा उनि के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर कस्बा मण्डावा, झुन्झुनूं, मुकुन्दगढ व ईलाका थाना के विभिन्न स्थानों पर तलाश की जाकर मुखबीर खास मामुर किये गये तथा आसूचना का संकलन किया। अज्ञात बिना नम्बरी काली रंग की थार व मुल्जिमान का लगातार पीछा किया जाकर मुकुन्दगढ से राहुल सैनी, संदीप कुमार व आसिफ को दस्तयाब कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं लूटी गई राशि व घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी काली थार एवं स्कूटी को जप्त करने में सफलता हासील की है।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण :- 1. राहुल सैनी पुत्र कालुराम उम्र 19 साल, जाति माली, निवासी नरसिंगदास बालाजी मंदिर के पास वार्ड नम्बर 7 मुकुन्दगढ.. पुलिस थाना मुकुन्दगढ, जिला झुन्झुनूं।
2. संदीप कुमार उर्फ संदीप पुत्र रामरतन उम्र 25 साल, जाति जाट, निवासी कसेरू, पुलिस थाना मुकुन्दगढ.. जिला झुन्झुनूं।