
झुंझुनूं के रीको में स्थित प्लाईवुड और फर्नीचर के कारखाने आग लग गई। आग से 15 से 20 लाख का नुकसान हो गया।

आग ने विकराल रूप ले लिया, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। दमकल की गाड़ियों ने 2 से 3 घण्टे की मशक्कत से आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री के प्रतिनिधि जितेंद्र ने बताया कि उनका रीको में श्री श्याम प्लाईवुड के नाम से कारखाना है। रात करीब 2 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलने के बाद तुरंत फैक्ट्री पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद दमकल को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची