सिंघाना सर्किल पर दिनदहाड़े चली गोली
बाइक सवार 3 युवकों ने युवक पर की फायरिंग, डीएसपी राजेश कसाना ने बताया कि लगरिया की ढाणी तन चिरानी निवासी राम निवास लादी ने बताया कि वह ऑल्टो गाड़ी से किसी काम के लिए झुंझुनू गया था। दोपहर को जब बाइपास सर्किल पर पहुंचा तो वो गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर सामने बने होटल मालिक सुबे सिंह से बात करने लगा। इस दौरान खेतड़ी की तरफ से बिना नंबर काले रंग की एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उस पर फायर कर दिया। फायर करने पर गोली गाड़ी की फाटक में जाकर लगी, जिससे वह बच गया।
खेतड़ी सीआई व चिड़ावा DST टीम पहुंची मौके पर पुलिस पहुंची, 3 युवक थे बाइक पर सवार फायरिंग के बाद बाइक पर जाते हुए आ रहे सीसीटीवी में, नारनोल की तरफ बाइक पर हुए तीनों आरोपी फरार