दो हिस्ट्रीशीटरो में हुई गैंगवार, एक ने तोड़ी गाड़ियां तो दूसरी गैंग ने की फायरिंग, पुलिस की सूचना पर गैंग के सदस्य हुए फरार
झुंझुनूं के चिड़ावा में दो गैंग के बीच एक बार फिर गैंगवार शुरू हो गई है। हिस्ट्रीशीटर राजपुरा के राकेश उर्फ हन्नी की गैंग घरड़ाना के जयवीर की गैंग से बदला लेने के लिए बामनवास पहुंची। वहां दो गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। जवाब में जयवीर की गैंग ने फायरिंग कर दी।
हिस्ट्रीशीटर राकेश की गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले गए।
जिसमें बदमाश गाड़ियों पर हमला करते साफ नजर आ रहे है। घटना 20 जुलाई दोपहर 1 बजे की है। दोनों गैंगे लम्बे समय से एक दूसरे के खिलाफ सक्रिय है। बामनवास में तोड़फोड़ व फायरिंग की सूचना मिलने पर चिड़ावा पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक आरोपी एक गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। मामले में नाथपुरा (मलसीसर) निवासी सचिन ने रिपोर्ट दी है। सचिन ने बताया कि बामनवास निवासी रविंद्र के साथ वह बामनवास शराब के ठेके पर रहता है। इसी दौरान दो कैम्पर गाड़ियों में घरड़ाना का जयवीर व अन्य युवक ठेके पर पहुंचे। उनको देखकर सचिन और रविंद्र का भाई सवाई सिंह दुकान के पीछे भाग गए।
जयवीर और उसके साथी सचिन की गाड़ी को कुछ दूर ले गए और गाड़ियों की टक्कर मारकर और लाठी-डंडों से गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी कराई, लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों को लगाया है। लगातार दबिश दी जा रही है। जयवीर और राकेश उर्फ हन्नी दोनों के क्षेत्र में शराब के ठेके थे। लेकिन किसी लेनदेन के मामले पर बिगड़ी बात अब गैंगवार तक आ पहुंची है। दोनों गुट कई बार आपस में भिड़ चुके हैं। दोनों ही सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। इलाके में इन दोनों गैंग की लड़ाई से काफी दहशत का माहौल है, आमजन भी भय के साए में जीने को मजबूर है।