Jhunjhunu News हंसलसर के बाद गुढा के बड़ की ढाणी में बदमाशों का आतंक
बड़ की ढाणी में कैम्परो में सवार होकर आए बदमाशों ने किए 25 फायर
गुढ़ा : सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से पुलिस ने 25 राउंड फायर के खोल बरामद किए। बड़ की ढाणी निवासी रामसिंह के घर पर फायरिंग हुई। बदमाशों ने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगा कर ली घटना की जिम्मेदारी ली हैं।
हेमंत मान और लक्की गुर्जर सहित पांच छह पर फायरिंग करने का आरोप लगा है। तीन रोज में दो बार फायरिंग लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस से दूर, बदमाशों ने घर में घुस कर की फायरिंग