महिला नर्सिंगकर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

Churu News महिला नर्सिंगकर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरु: विवाहिता ने सादुलपुर चूरू रेलवे ट्रेक पर  ट्रेन के आगे छलांग लगाई। डीएसपी कार्यालय के सामने की घटना हैं। विवाहिता के पास  सुसाइड नोट मिला है।

पुलिस ने घटना का किया मौका निरीक्षण, शव को रखवाया चिकित्सालय की मोर्चरी मे

झुंझुनूं में अनोखी पहल: U-आकार के जुगाड़ से बाइकर्स को दें रहे चाइनीज मांझे से सुरक्षा



झुंझुनू। होमगार्ड अजय वर्मा और मोहम्मद अनीश कुरेशी ने चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए एक अनोखा जुगाड़ तैयार किया है। उन्होंने बाइकर्स के लिए U-आकार का एक सुरक्षा उपकरण बनाया है जो मांझे से टकराने पर बाइकर्स की गर्दन को चोटिल होने से बचाता है। यह जुगाड़ बाइक के हैंडल पर आसानी से लगाया जा सकता है।

मांझा अगर बाइक से टकराता है तो यह जुगाड़ एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। इसकी खास बात यह है कि इसे लगाना बहुत आसान है और यह किफायती भी है। अजय वर्मा का मानना है कि चाइनीज मांझे की वजह से हर साल कई लोगों की जान जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने यह जुगाड़ तैयार किया है। उन्होंने झुंझुनूं में 200 से अधिक बाइकर्स को यह जुगाड़ निशुल्क वितरित किया है। लोगों ने अजय वर्मा की इस पहल की खूब प्रशंसा की है।

बाइकर्स ने कहा कि यह जुगाड़ बहुत उपयोगी है और इससे उन्हें सुरक्षा का एहसास होता है। स्थानीय लोगों ने भी अजय वर्मा के इस प्रयास की सराहना की है। अजय वर्मा की इस पहल से झुंझुनूं में चाइनीज मांझे के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है। लोगों ने चाइनीज मांझे का बहिष्कार करने और सुरक्षित विकल्प अपनाने का संकल्प लिया है। अजय वर्मा की यह पहल चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह जुगाड़ न केवल बाइकर्स को सुरक्षित रखेगा बल्कि लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी पैदा करेगा।

चाइनीज मांझे में व्यक्ति का काटा गला

खेतड़ी  : एक व्यक्ति की गर्दन में उलझा चाइनीज मांझा, व्यक्ति के गले में लगाने पड़े 14 टांके, खेतड़ी में बैखोफ बिक रहा है प्रतिबंधित मांझा, घर से गौशाला जा रहे चिकित्सा कर्मी के गले में उलझा मांझा, बीसीएमओ आफिस में कार्यरत फार्मासिस्ट अशोक कुमार का कटा गला