Jhunjhunu News फूड सेफ्टी टीम ने लिए 15 सैंपल, चिड़ावा में 73 लीटर घी किया सीज

फूड सेफ्टी टीम ने लिए 15 सैंपल, चिड़ावा में 73 लीटर घी किया सीज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


झुंझुनूं : जिले में चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने सोमवार को मिलावट पर कार्यवाही करते हुए 15 सैंपल लिए।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के दिए निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों से कार्यवाही कर सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। चिड़ावा में चुंगी रोड़ स्थित मैसर्स संतोष कुमार गोविंद राम और मां का आशीर्वाद पंसारी व जनरल स्टोर से मसाला और घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। साथ ही मिलावट की आशंका के चलते नाइस डेयरी नामक 73 लीटर घी को सीज करवाया।

टीम में एफ एस ओ महेंद्र चतुर्वेदी, महेन्द्र मेहनतकश और लालू यादव मौजुद रहे। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर विभाग बडी कार्यवाही करने जा रहा है इसके लिए आमजन का मुखबिर के रूप में सहयोग चाहिए।

किसी नागरिक को मिलावटी खाद्य समग्री की जानकारी हो तो वो हमारे कंट्रोल रूम 01592250415 या 181 पर कॉल कर देवे सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।