
झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हुई हत्या
मोतीलाल कॉलेज झुंझुनूं के छात्रसंघ अध्यक्ष थे राकेश झाझड़िया। मोतीलाल कॉलेज के आखिरी छात्रसंघ अध्यक्ष थे राकेश झाझड़िया, इसके बाद नहीं हुए कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव। पुरानी आपसी रंजिश के चलते हत्या किए जाने की जानकारी आई सामने। बगड़ पुलिस ने शव को रखवाया बीडीके मोर्चरी में, बीती रात की बताई जा रही है घटना।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की निर्मम हत्या,हत्या के विरोध में छात्र संगठन कर सकते हैं झुंझुनू बंद का आह्वान
जब तक छात्रनेता राकेश के हत्यारों को पकड़ा नही जाएगा तब तक दाह संस्कार नही करने की दी चेतावनी!
आर.आर.मुरारका कॉलेज झुंझुनूं के छात्रसंघ चुनावों से उपजी वर्चस्व की लड़ाई में सेठ मोतीलाल पीजी महाविद्यालय,झुन्झुनू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या हो गयी जिसके बाद जिलेभर में आक्रोश की लहर है। ज़िलें के सरकारी अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि व छात्रनेता एकत्रित हो रहे है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है।
छात्रसंघ चुनावों में छात्रनेता राकेश झाझड़िया ने छात्रसंगठन एन.एस.यू.आई के खिलाफ मोर्चा खोला था और चुनावों में अग्रणी भूमिका निभाई थी। करीबी दोस्तों से पता चला है कि छात्रनेता राकेश की हत्या उसके गांव में हुई है और दर्जनों लोगों से उस पर हमला किया जिससे गंभीर रुप से घायल होकर दम तोड़ दिया।