Gudha Bypass गुढ़ागौड़जी बाइपास का शिलान्यास करेंगे मंत्री गुढ़ा

गुढ़ागौड़जी | यातायात सुगम बनाने के साथ ही व्यापारियों की सालों पुरानी गुढ़ागौड़जी बाइपास सड़क की मांग अब पूरी होनी वाली है।

बुधवार को मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सड़क का शिलान्यास करेंगे। करीब 9.5 किमी लंबा यह बाइपास छह माह में पूरा करने का लक्ष्य है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

रणवीर सिंह लीला की ढाणी ने बताया कि बुधवार दोपहर सवा 12 बजे मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा शिलान्यास करेंगे।

बाइपास बनने के बाद यहां आमजन के साथ ही व्यापारियों को जाम से राहत मिलेगी। फिलहाल यहां यातायात के भारी दबाव के चलते जाम बना रहता है। बाइपास बनने के बाद झुंझुनूं या सीकर जाने वाले

मुसाफिरों को समय के साथ राहत भी होगी। व्यापारी मनीष दाधीच ने बताया कि बाइपास बनने के बाद समय में बचत होगी।

पीडब्ल्यूडी एईएन पंकज कुमार ने बताया कि यह बाइपास स्टेट हाइवे 37बी पर स्थित लीला की ढाणी से शुरू होकर भोड़की रोड को क्रॉस करते हुए उदयपुरवाटी स्टेट हाइवे 37बी पर दुड़िया के पास वापस मिलेगा।

वहां से टोडी और टूडिया गांव की सीमा से होते हुए चंवरा सड़क पर तहसील की तरफ जाने वाली गुढा- चंवरा सड़क पर मिलेगा।