Jhunjhunu Samachar चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ, पहले दिन 71 साथिनों को दिया प्रशिक्षण

चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ, पहले दिन 71 साथिनों को दिया प्रशिक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, 22 फरवरी। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिले की साथिनों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से सूचना केन्द्र सभागार में प्रारम्भ हुआ। पहले दिन अलसीसर एवं झुंझुनू ब्लॉक की 71 साथिनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान साथिनों को किशोरी बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, विभागीय योजनाओं जैसे उड़ान एवं आईएम शक्ति सहित विभाग के अन्य कार्यक्रमों एवं अभियान के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें लाभान्वित करवाने के बारे में विस्तार से बताया गया। उद्घाटन शिविर को सम्बोधित करते हुए विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने साथिनों से कहा कि विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें तथा अपने क्षेत्र में जो भी पात्र महिलाऎं हो उनक स्वास्थ्य के साथ -साथ योजनाओं से जोड़ने पर फोकस रखें, ताकि गांव व ढाणियों तक की महिलाओं का सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके। पहले दिन अलसीसर की ब्लॉक सुपरवाईजर सुनीता सूरजगढ़ की सरीता़, सिंघाना की विधा, झुंझुनू की पूजा ने प्रशिक्षण दिया।