
पोलियो महाअभियान हेतु बीडीके अस्पताल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
झुंझुनूं: राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में पोलियो महाअभियान हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को पोलियो हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।

पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया एवं बताया कि विगत 25 वर्षों में पोलियो ग्रस्त बच्चों की संख्या नगण्य हो गई है।यह सघन एवं निरंतर पोलियो टीकाकरण का ही परिणाम है।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि प्रतिवर्ष दो बार पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस में 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाती हैं।तथा निरंतर टीकाकरण करने से ही पोलियो का उन्मूलन हो पाया है। “एक भी बच्चा छूटा-पोलियों का सुरक्षा चक्र टूटा” की थीम पर कार्य करने की अपील करते हुए, स्वास्थ्यकर्मियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने की शपथ दिलाई।
पोलियो प्रशिक्षण प्रभारी डॉ एस ए जब्बार ने पोलियो की दवा,वीवीएम,कोल्ड चैन के बारे में जानकारी दी।

27 फरवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर स्थापित बुथ पर स्थानीय जनप्रतिनिधि/गणमान्य नागरिक द्वारा पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया जायेगा। एनआईडी के दिन पोलियो की दवा से वंचित रहे बच्चों को 28 फरवरी एवं 29 फरवरी को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा को घर-घर दवा पिलाई जाएगी।
नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल दर्जी ने। पोलियो टीकाकरण की महत्ता,खामियां एवं आवश्यक गाइडलाइंस को विस्तारपूर्वक समझाया।
ईस दौरान डॉ सिद्धार्थ शर्मा, नर्सिंग अधिकारी शाहनाज कुरैशी, श्रीमती संतोष शर्मा,श रमाकांत पारीक,श्रीमती मंजू नर्सिंगकर्मी,कोविड स्वास्थ्य सहायक, नर्सिंग विधार्थी आदि उपस्थित रहे।
