Free Mobile Guarantee Card | अब महिलाओ को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, जाने नया नियम

Free Mobile Guarantee Card | फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना गारंटी कार्ड | फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड कैसे मिलेगा | Free Mobile Guarantee Card kaise banye | Indira Gandhi smartphone yojana Guarantee Card Registration |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Free Mobile Yojana Guarantee Card: यदि आप भी राजस्थान राज्य की रहने वाली चिरंजीवी परीवार की महिला या युवती है तो आपके लिए खुशखबरी है राजस्थान सरकार द्धारा राज्य की अन्य 1 करोड़ महिलाओं व युवतियो को फ्री स्मार्टफोन प्रदान किया जायेगा और इसीलिए हम, आपको इस लेख में विस्तार से Free Mobile Yojana Guarantee Card के बारे में बतायेगे।

Free Mobile Guarantee Card इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना गारंटी कार्ड

Free Mobile Guarantee Card क्या है? राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने कॉल 15 अगस्त के दौरान राजस्थान की एक करोड़ महिलाओं को बहुत बड़ी खुशखबरी दी. जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत दूसरे चरण में फ्री मोबाइल पाने वाली महिलाओं के लिए फिर मोबाइल गारंटी कार्ड योजना जारी की. यानि कि इस योजना में महिलाएं गारंटी कार्ड लेकर फ्री मोबाइल के सेकंड फेस में फ्री मोबाइल वारंटी कार्ड दिखाकर मोबाइल ले सकेंगी

दूसरी महिला के साथ संबंधों से खफा पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट: बैट से सिर फोड़ा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मैंने घोषणाएं करने में कमी नहीं रखी है। मैंने कहा था आप मांगते – मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा। अब चुनाव आने वाले हैं। चुनाव में घोषणाएं तो कर नहीं सकेंगे। इसलिए सोच रहा हूं, अब मैं घोषणाएं करने की जगह आगे के लिए गारंटी देना शुरू कर दूं। सरकार बनते ही आपको दी हुई गारंटी को पूरा करूंगा। गहलोत जयपुर में राजीविका सखी सम्मेलन में बोल रहे थे।

गहलोत ने कहा- हम एक करोड़ महिलाओं को आगे फ्री स्मार्टफोन देने के लिए गारंटी कार्ड देने जा रहे हैं। 20 अगस्त से गारंटी कार्ड बांटने की शुरुआत करने जा रहे हैं। गारंटी कार्ड लेने वाली महिलाओं को आगे फ्री स्मार्टफोन मिलेंगे। महंगाई राहत कैंपों के जरिए भी 10 तरह की गारंटी दी गई है। आगे भी हम गारंटी देंगे। सरकार ने फैसले करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राजस्थान का विकास हो रहा है। महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम दे रहे हैं। महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। जिस प्रकार से हमारे प्रदेश की महिलाओं ने आगे आकर अपनी क्षमता का परिचय दिया है। वह मिसाल है।

फ्री मोबाइल योजना गारंटी कार्ड को जारी करने के कई उद्देश्य है जो यहां निम्न प्रकार है-

🔹फ्री मोबाइल योजना गारंटी कार्ड बनवाने के बाद आपको शिविर में जाकर मोबाइल लेने में सुविधा होगी
🔹यह कारण इसलिए बनाया जा रहा है ताकि सभी लाभार्थी इस कारण को दिखाकर कैंप में जल्दी से अपने मोबाइल को ले ले
🔹इससे कैंप में भी अनुशासन बना रहेगा
यह गारंटी कार्ड बनने के बाद सभी लाभार्थी सरकार के द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे

Free Mobile Guarantee Card किसे मिलेगा?

Free Mobile Guarantee Card update news. खबर है कि वह बजट घोषणा के मुताबिक करीब 1 करोड़ और महिलाओं को स्मार्टफोन देने की तैयारी में है. और इसकी गारंटी के लिए 20 अगस्त से गारंटी कार्ड दिए जाएंगे. और ये Free Mobile Guarantee Card दिखाकर अगले चरण में महिलाए अपना स्मार्टफोन ले पाएंगी. वहीं ये गारंटी कार्ड चिरंजीवी योजना से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा।

महंगाई राहत कैंपों की जानकारी

https://mrc.rajasthan.gov.in/home/dptHome

Free Mobile Yojana Guarantee Card Apply

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में अपनी एक नई कड़ी को और जोड़ा गया है जिसमें आप को सरकार की तरफ से फ्री मोबाइल योजना गारंटी कार्ड वितरण किए जाएंगे दोस्तो आपको बता दें की आपको इस गारंटी कार्ड के लिए कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं है जब भी आपके गांव में या आपके शहर में फ्री मोबाइल योजना का कैंप लगेगा तब आपको यह गारंटी कार्ड वितरण किया जाएगा, इस कार्ड को 20 अगस्त 2023 से बांटा जाएगा

फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

Rajasthan Free Mobile Yojana Guarantee Card हेतु अप्लाई करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार है.

🔹आवेदक महिला / युवती का आधार कार्ड
🔹जन आधार कार्ड
🔹बैंक खाता पासबुक
🔹पैन कार्ड
🔹जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
🔹पासपोर्ट साइज फोटो आदि.