ग्रामीण ओलंपिक में लापरवाही पड़ी भारी: छात्रा की मौत

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में लापरवाही पड़ी भारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

तेज धूप में खेलते समय छात्रा की मौत,  कबड्डी मैच में गश खाकर गिरी 9वीं की छात्रा, अचेत अवस्था में पहुंचाया चिकित्सालय, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, रतनगढ़ के आलसर निवासी 15 वर्षीय मानवी स्वामी थी मृतका

ग्रामीण ओलंपिक अव्यवस्थाओं की लगातार आ रही है शिकायतें, शिकायतों के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा है इस ओर ध्यान

गौरतलब है कि ऑलम्पिक खेल आज सुबह 8बजे से शुरू होने वाला था, लेकिन 11बजे बाद शुरू किया गया, इस दौरान तेज धूप के कारण बच्चे परेशान थे. यहां पीने के साफ पानी की भी व्यवस्था नही थी, ओर खाने के जो पैकेट दिए गए, वो भी दो दिन पूर्व बने हुए तथा दूषित होने के कारण, बच्चे इनका उपयोग नही कर सके. खाने के पैकेट दूषित होने के कारण खिलाड़ियों ने उसे नही खाकर बाहर फेंक दिए तथा होटल पर जाकर खाने के लिए मजबूर रहें. इस संबध में CBEO भँवरलाल डुडी, ACBEO व ओलिम्पिक प्रभारी उमेश जाखड़ से जब इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Rajasthan Free Mobile Camp Location,आपके नजदीक में आज फ्री मोबाइल कैंप इन जगहों पर लगे है,आपको मिलेगा या नहीं चेक करें

Click Here

झुंझुनूं कलेक्ट्रेट में मनाया गया सद्भावना दिवस

अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली सद्भावना की शपथ

झुंझुनूं, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारीलाल शर्मा ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलवाई । उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 20 अगस्त को राजकीय अवकाश के कारण शुक्रवार को सद्भावना दिवस मनाया गया।

इस दौरान समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा व धर्म का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत व संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की शपथ ली।