Jhunjhunu Free Mobile Camp झुंझुनूं इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट Rajasthan Free Mobile Camp

Jhunjhunu Mobile Camp | free mobile camp list Jhunjhunu | Jhunjhunu free mobile camp list | Jhunjhunu me free mobile camp kaha lagega

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Free Mobile Yojana List 2023 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट के माध्यम से राजस्थान की 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया और जनाधार कार्ड धारक महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। यह स्मार्टफोन‌ (Mobile) लाभार्थी महिलाओं को बिल्कुल निशुल्क दिए जाएंगे जिनमें 3 साल के लिए निशुल्क इंटरनेट सेवा, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा दी जाएगी। इस लिस्ट के माध्यम से प्रथम चरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फ्री में मोबाइल दिए जाएंगे। इसके बाद अन्य लाभार्थियों को मोबाइल वितरण करने की प्रक्रिया की जाएगी।

राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को लेकर जिले में 10 अगस्त से शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है। पहले चरण में जिले की 86 हजार महिलाओं को स्मार्ट फोन और डाटा सिम के लिए 6800 रुपए मिलेंगे। पहले चरण में एकल नारी, विधवा, सरकारी विद्यालयों की नौवीं से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं के साथ मनरेगा में 100 दिन और शहरी नरेगा में 50 दिन काम पूरा करने वाली महिलाओं को मोबाइल मिलेंगे।

फ्री मोबाइल योजना झुंझुनू में अपना नाम देखने के लिए आप सरकार की वेबसाइट indira Gandhi Smartphone Scheme (https://igsy.rajasthan.gov.in/) को ओपन करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें के नीचे दिय बॉक्स में अपना जन आधार नंबर दर्ज करें। फिर Search के बटन को चुने। इसके बाद आपके सामने एलिजिबिलिटी स्टेटस ओपन होगा। जिसमे yes का विकल्प होगा तो आप इसका लाभ ले सकते हैं। इस प्रकार आप फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम देख सकते हैं।

झुंझुनूं जिले में इन्हें मिलेगा मोबाइल, Free Smart Phone Jhunjhunu

🔹विधवा/एकलनारी (पेंशनर)

🔹नरेगा(100 दिन 2022-23)

🔹इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23)

🔹छात्रा(महाविद्यालय-कला, वाणिज्य, विज्ञान)

🔹छात्रा(महाविद्यालय-संस्कृत)

🔹छात्रा(महाविद्यालय-पॉलिटेक्निक)

🔹छात्रा(महाविद्यालय-ITI)

🔹9-12 कक्षा छात्रा(सरकारी विद्यालय)

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्या है? IGSY Free Mobile Yojana Kya Hai

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय योजना है। जिसके अंतर्गत राज्य की चिरंजीवी कार्ड धारक महिला और जो छात्र 9 वीं 12वीं में पढ़ाई करती हैं उन्हें सरकार के द्वारा फ्री में स्मार्टफोन दिए जाएंगे हम आपको बता दे की 10 अगस्त से पहले चरण में 40 लाख महिला और छात्रों को स्मार्टफोन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है बाकी की महिलाएं और छात्रों को दूसरे चरण में स्मार्टफोन इंदिरा गांधी स्मार्टफोन गारंटी कार्ड के द्वारा दिए जाएंगे।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में मोबाइल मिलने शूरू हो चुके है जो अब तक 20 लाख मोबाइल का वितरण का कार्य पुरा हो चुका है, अभी भी सरकार को 20 लाख फ्री मोबाइल देने का कार्य करना है। अगर आपको भी अभी तक मोबाइल नही मिला हे तो आप हमारी ग्रुप में जुड़े रहे हे फ्री मोबाइल को कोई भी update सबसे पहले आपको यहां मिलेंगी।

वही झुंझुनू जिले में अब तक 50775 मोबाइल का वितरण किया जा चुका है इस डाटा में खेतड़ी और उदयपुरवाटी में हुए मोबाइल वितरण शामिल नही है

मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल फोन योजना के अंतर्गत नजदीकी कैंप ऑनलाइन कैसे देखेंगे

मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल फोन योजना के अंतर्गत नजदीकी कैंप ऑनलाइन कैसे देखेंगे तो उसकी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

● सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे

● अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा

● यहां पर आपको कैम्प खोजो के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

● जिसके बाद आप जिला तहसील और ब्लॉक का चयन करेंगे

● ध्यान रहे आपको अपने नए जिले का चयन करना होगा।

● अब आप “ढूंढे” विकल्प का चयन करें।

● जिसके बाद आपके सामने नजदीकी कैंप संबंधित है पूरी लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके नजदीक में कौन सा Camp सरकार के द्वारा आयोजित किया जाएगा

झुंझुनू जिले में लगने वाले कैंपों की जानकारी नाम प्रकार हैं

1. श्री राधेश्याम आर मोरारका कॉलेज, नवलगढ़

2 . आर.आर. मोरारका राजकीय महाविधालय झुंझुंनू

3. पंचायत समिति का नया भवन उदयपुरवाटी

4. जे पी जानू उच्च माध्यमिक विध्यालय झुंझुनू

5. गोयनका स्कूल रामलीला मैदान तालाब के पास पिलानी

6. बालिका छात्रावास, स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोर महाविद्यालय, खेतड़ी

7 . धर्मशाला राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र बुहाना

8. अम्बेडकर भवन अलसीसर

झुंझुनू फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे देखें

Jhunjhunu Indira Gandhi Smartphone Scheme Camp List
Jhunjhunu Free Mobile Yojana Camp List झुंझुनू फ्री मोबाइल योजना लिस्ट चेक करने के लिए लाभार्थी को कुछ नीचे स्टेप दिया गया है, जिन की सहायता से आप अपना इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए नाम चेक कर सकते है, जो की इस प्रकार से करे चेक।

🔹अगर आप फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ जिससे पेज ओपन होगा।
🔹अब आपके सामने मुख्यमंत्री Indira Gandhi Smartphone Scheme का ऑफिशियल वेबसाइट (https://igsy.rajasthan.gov.in/) ओपन हो जायेगा।
🔹उसके बाद इसके होम पेज में आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें का बॉक्स दिखाई देगा।
🔹IGSY योजना की पात्रता जाँचे के नाम से ऑप्शन दिया गया है।
🔹उसके बाद आपको उस दिए गए बॉक्स में अपना जन आधार नंबर दर्ज करना है।
🔹अब नंबर दर्ज करने के बाद Search के बटन को सिलेक्ट करना है।
🔹जन आधार नंबर दर्ज करने के बाद मे अपनी श्रेणी का चुनाव करे।
🔹उसके बाद आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी जिसमे आपकी पात्रता होगी।
🔹अगर आपके Eligibility Status के सामने yes का विकल्प होगा तो आप फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।
🔹इस प्रकार आप आसानी से फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम देख सकते हैं।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के द्वितीय चरण जो कि माह मार्च – मई 2024 में शुरू होगा जिसमें शेष रहें लाभार्थियों को स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। किसी भी प्रकार की असुविधा, संशय अथवा जानकारी हेतु 181 पर कॉल करें।