केंपर और बोलेरो की भिड़ंत 3 की मौत 8 घायल
Road Accident: नागौर के मेड़ता के पास रविवार तड़के 3 बजे बोलेरो और कैंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 80 साल की महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हो गए जिनमें 3 की हालत गंभीर है। सभी को अजमेर रेफर कर दिया गया।
मेड़ता थानाधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे 58 स्थित दरियाव खेजड़ा और लांछ की ढाणी के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहनों के ड्राइवर साइड के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में दस लोग सवार थे। वहीं, हादसे के बाद बोलेरो कैंपर सवार लोग फरार हो गए।
108 के हरेन्द्र तेतरवाल ने बताया कि मेड़ता सिटी नागौर रोड लाच की ढाणी स्थित हुई दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और 8 घायल हो गए घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अजमेर रेफर किया गया
टक्कर इतनी जबरदस्ती की गाड़ियों के परखंजे उड़ गए सारे लोग सवाई माधोपुर से बुटाटी जा रहे थे लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 के हरेंद्र तेतरवाल ओर इरफान राजू मेड़ता पुलिस बड़ी मकसद से घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेड़ता पहुचाया।
पिकअप और बोलरो गाड़ी के उड़ गए परखच्चे : बता दें कि बोलेरो गाड़ी में जो लोग थे वह सवाई माधोपुर से बुटाटी धाम दर्शन करने जा रहे थे. तो वहीं पिकअप गाड़ी कुचेरा होते हुए मेड़ता की ओर जा रही थी.
ओवरटेक करते समय दोनों गाड़ियों की आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बोलेरो गाड़ी टक्कर के बाद पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए
गाड़ी के दरवाजे हुए लॉक : 108 एंबुलेंस चालक हरेंद्र तेतरवाल ने बताया की लोगों की सूचना पर मैं एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचा. मेरे वहां पहुंचने के साथ ही पुलिस भी वहां पर पहुंच गई. घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाल पाए, क्योंकि गाड़ी के पलटी खाने के बाद दरवाजे लॉक हो गए थे. फिर भी पुलिस के जवान और मैंने दरवाजे खोल कर सबको बाहर निकाल ही लिया.
खबरें और भी है …
Churu : कार से पशु टकराने से हुआ हादसा, हादसे में कार सवार एक की मौत, 3 लोग हुए घायल, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, सोमासी टोल व चारणवासी रोड की घटना
Churu : अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपति की मौके पर मौत
भालेरी व बुचावास के पास बाइक को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर, बाइक पर सवार पति-पत्नी अपने निजी काम से जा रहे थे गांव, पुलिस ने दोनों शवों को रखवाया मोर्चरी में
रामगढ़ : 15 वर्षीय नाबालिग लापता
देर रात्रि को हुई लापता, 10 वीं कक्षा में करती हैं अध्यन
परिजन 3 युवकों पर अपहरण की जता रहे आशंका